हरिद्वार: नगर कोतवाली पुलिस ने बिल्वकेश्वर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया, 152 का सत्यापन, 21 मकान मालिकों पर जुर्माना
मंगलवार को नगर कोतवाली पुलिस ने बिल्वकेश्वर में सत्यापन की कार्रवाई की। पुलिस की कई टीमों ने क्षेत्र में बाहर से आकर रह रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई। कल 152 सत्यापन किए गए जिसमें से 21 मकान मालिकों पर ₹2 लाख 10 हजार का जुर्माना किया गया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बिना पुलिस को सूचना दिए इन मकान मालिकों ने अपने यहां किरायेदार रखे थे।