बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव के पास सोमवार की दोपहर पखरौली विद्युत उपकेंद्र के विद्युत विभाग के अवर अभियंता जेई दिनेश चंद्र पखरौली पावर हाउस से बाइक मे सवार होकर बबेरू जा रहा था। तभी सतन्यांव गांव के पास तीन दबंगो ने मिलकर मारपीट किया है जिससे जेई के द्वारा कोतवाली मे तहरीर दिया है,वही पुलिस के द्वारा मेडकल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।