बेहट: आलमपुर में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों से लाखों रुपए वसूले
सढोली ब्लॉक के आलमपुर मे बिजली विभाग की टीम ने कैंम्प लगाकर बकायेदारों से लाखो रुपए की वसूली की और बिलो मे छूट की जानकारी भी दी l बतादे की आलमपुर मे बिजली विभाग टीम ने मंगलवार को कैंम्प का आयोजन किया l बिजली विभाग के जेई विशाल राठौड़ ने बताया की बिजली विभाग द्वारा बिलो मे ब्याज पर छूट का अभियान चला हुआ है l