जबलपुर: सोने-चांदी की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तिलवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता!
थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा ने गुरुवार रात लगभग 8 बजे बताया कि इन आरोपियों से कुल मिलाकर करीब 4,00,000 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपियों ने जबलपुर के अलावा सिवनी और नरसिंहपुर जिलों में भी करीब 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।