ब्यावरा: ब्यावरा शहर: सुठालिया बाईपास के पास कोलू भैरव मंदिर से ऑटो चोरी
Biaora, Rajgarh | Nov 28, 2025 ब्यावरा शहर के सुठालिया बाईपास के समीप स्थित कोलू भैरव मंदिर के पास से अज्ञात चोर एक सवारी ऑटो चुराकर ले गए। इस घटना के बाद शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे करीब ऑटो चालक सुजान सिंह ने ब्यावरा सिटी थाने में इसकी शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर ऑटो की तलाश में जुटी है।