टाटगढ़: कालिंजर इच्छा पूर्णा दाणा बाबा मंदिर में भव्य जागरण, कलाकारों की प्रस्तुतियों से देर रात तक गूंजा दरबार
Tatgarh, Ajmer | Sep 18, 2025 टॉडगढ़ राजियावास गुरुवार सुबह 10 बजे जानकारी अनुसार एनएच-58 स्थित ग्राम कालिंजर के श्री इच्छापूर्ण दाणा बाबा मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ बुधवार रात जागरण से हुआ। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु जुटे और भजनों की स्वर लहरियों व कलाकारों की प्रस्तुतियों में डूबे रहे। हंसा रंगीली – राजस्थान की सुप्रसिद्ध लोक कलाकार, जिन्होंने भक्ति