मधेपुरा: मद्य निषेध विभाग की टीम ने जिले में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया
मधेपुरा मद्य निषेध विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापामारी अभियान चलाते हुए अवैध शराब व कोडिनयुक्त कफ सीरप की बड़ी मात्रा बरामद की है। विभाग द्वारा कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किए गए हैं।