गंधवानी: कुक्षी, गंधवानी, बाग डही में देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का भव्य आयोजन, क्षेत्र में उत्साह
देव प्रबोधिनी एकादशी का पर्व कुक्षी बाग गंधवानी और डही नगर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान विष्णु के चार माह की योग निद्रा से जागने के उपलक्ष्य में घरों में भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और मां तुलसी का पूजन किया गया। मोहल्लेवासियों ने तुलसी विवाह के भव्य आयोजन किए, जिसके साथ ही चातुर्मास के दौरान रुके हुए विवाह एवं शुभ कार्यों का पुनः आरंभ हो गया।