तांतनगर: चिरची गांव में बिजली विभाग ने मीटर लगाने के लिए ₹300 वसूले, जवाहर बोयपाई ने वसूली बंद कराई
चिरची गाँव मे बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाने के एवाज मे प्रति उपभोक्ता ₹300वसूली करने लगे, जिसकी जानकारी मिलने पर जिप सदस्य जवाहर बोयपाई चिरची जा कर लोगो से बात किया तो सही पाया जब विभाग के सहायक अभियंता गौतम राणा से इस बारे पूछा गया तो वसूली से इंकार किया तब तक कई लोगो से वसूली के बाद बिजली मीटर लगाया जा चूका था, विभाग के इस रवैया से नाराज दिखे जिप सदस्य