सहावर: खितौली गांव में बुजुर्ग महिला से कान के कुंडल छीने, आरोपी ने रस्सी से जान से मारने की कोशिश भी की
सहावर,कोतवाली क्षेत्र के गांव खितौली में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। क्षेत्र के गांव खितौली निवासी हासिम ने बताया कि शुक्रवार को वह नमाज़ पढ़ने गए थे। उनकी 75 वर्षीय मां जैतून घर पर अकेली थी। मोहम्मद कैफ पुत्र सनाउल्ला घर में घुस आया। ओर उनकी मां को अकेला देख आरोपी ने उनकी मां के कानों से सोने के कुंडल छीन लिए।