पिछोर: ग्राम बनोटा निवासी फरियादी के साथ मारपीट, फरियादी ने दबंगों के खिलाफ पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई
ग्राम बनोटा निवासी फरियादी ने आज मंगलवार को सुबह 11:00 बजे बताया है कि 2 वर्ष पहले बिजली का तार काट लिया था दबंग लोगों ने,बिजली के तार को फरियादी ने पहचान लिया तो तार मांगने को लेकर हुआ विवाद फरियादी ने बताया है की पड़ोसी दबंग लोगों द्वारा मेरे एवं मेरी पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी है।फरियादी ने दबंग लोगों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।