बहरागोड़ा: वृंदावनपुर में देवदत्त देहरी व जगदीश देहरी की माताजी का निधन, कुणाल षाड़ंगी ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी
बहरागोड़ा प्रखंड के बरगडिया पंचायत स्थित वृंदावनपुर (अमडीगा) निवासी समर्पित झामुमो कार्यकर्ता देवदत्त देहरी एवं जगदीश देहरी की माताजी का विगत कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। जानकारी मिलते ही झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सोमवार शाम 5 बजे उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।