सिरसागंज: गांव नगला राधे में पहुंचे कृषि निदेशक, मटकी विधि से की गई लौकी की खेती का निरीक्षण किया, तकनीक को बताया प्रेरणादायक
सिरसागंज क्षेत्र के नगला राधे गांव में रविवार को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक पंकज त्रिपाठी ने प्रगतिशील किसान द्वारा अपनाई जा रही एक अनोखी खेती तकनीक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। कृषि निदेशक ने किसान लोकेश कुमार द्वारा ‘मटकी विधि’ से की जा रही लौकी की खेती को करीब से देखा और उसकी सराहना की।