एसपी के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार शाम कोतवाली चंदौली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मझवार रेलवे स्टेशन के पास से चेकिंग के दौरान लगभग 5 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर अंकित कुमार गोंड जयप्रकाश नगर वार्ड नं. 13 का रहने वाला है। जेल भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।