मंझनपुर: खाद बीज गोदाम में चोरी करने वाले दो लोगों को करारी इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार
बृहस्पतिवार करारी इलाके से पुलिस ने चोरी मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की है।मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि वादी अभिषेक द्वारा 17 सितंबर को तहरीर नामज़द दी गई थी।ननकू और ऊदल को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य फरार हैं।बताया कि इनके पास से 6 बोरी गेंहू के बीज और रुपये बरामद किए गए हैं।सीओ ने कहा-इससे पूर्व हुईं चोरियां भी इन लोगों के द्वारा कुबूल की गई है।