चौसा: जिले में अपराध नियंत्रण अभियान: हत्या और आर्म्स एक्ट मामलों में 25 गिरफ्तार, ₹82000 जुर्माना वसूला
Chausa, Buxar | Sep 15, 2025 बक्सर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा नियमित जांच अभियान के साथ में रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में रविवार सोमवार की दरमियानी रात अभियान चलाया गया. इस दौरान 25 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 82 हजार रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. रोको टोको अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में 25 लोगों को गिरफ्तार किया.