ललितपुर: ललितपुर शहर के मन्नू पेट्रोल पंप से लेकर इलाइट चौराहे तक लगा लंबा जाम
ललितपुर शहर के मन में पेट्रोल पंप से लेकर इलाइट चौराहे तक लंबा जाम लग गया। लगातार बहुत दिनों से मंडी बंद है दीपावली के बाद जब आज मंडी खुली तो ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों के साथ ललितपुर मंडी आए जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया यह जाम शहर के मनु पेट्रोल पंप से लेकर इलाइट चौराहे तक रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जाम को खुलवाया।