नगर नौसा: अरपा गांव में पुराने विवाद के चलते मारपीट, तीन लोग हुए घायल
अरपा गांव में पुराना विवाद को लेकर हुई मारपीट में नाना नाती जख्मी हो गये, दोनों का इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जख्मी की पहचान अरपा को निवासी स्वर्गीय जनक पासवान के पुत्र 55 वर्षीय पुत्र सचिदा पासवान एवं सचीदा पासवान के 50 वर्षीय पत्नी तारा देवी एवं नाती गणेश पासवान के रूप में किया गया.