सरदारशहर: बन्धनाऊ दिखनादा में गवाही देने पर मारपीट का आरोप, पुलिस थाने में 9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
सरदारशहर पुलिस थाने में नौ जनों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि बन्धनाऊ दिखनादा निवासी निराणाराम पुत्र ज्ञानाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 13 जनवरी 2026 को वह गांव के मदनलाल, भागीरथ के साथ पिकअप में सवार होकर गुटी फैक्टरी जा रहे थे। वक्त करीब सुबह 11 बजे हमारे गांव की मुख्य सड़क पर पहुंचे तो गांव के ही बजरंगलाल पुत