पटेरा: अंगीठी ढाबा के पास चलती बाइक से गिरा युवक, अस्पताल में भर्ती
Patera, Damoh | Oct 22, 2025 हटा दमोह मार्ग पर अंगीठी ढाबा के पास एक युवक चलती बाइक से गिर गया,आज बुधवार शाम 5 बजे हादसे के बाद घायल युवक को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया जहां इलाज जारी हे,बताया जा रहा युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था जो अचानक गढ्ढे में बाइक अनियंत्रित होने पर चलती बाइक से गिर गया।