ब्यावर: गांव नूनदरी में मारपीट के आरोपियों को पकड़ने की मांग, सर्व समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Beawar, Ajmer | Sep 15, 2025 सोमवार को शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यावर के निकटवर्ती गांव नूनदरी मैं पप्पू चिता के साथ घटित मारपीट की घटना के नामदत आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर सर्व समाज ने ब्यावर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।