नासरीगंज: अमियावर से स्थानीय पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर बालू घाट संख्या तीन में गुरुवार को हुई मारपीट मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त अमियावर निवासी राजू साह बताया जाता है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ऊक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष की गिरफ्तारी को ले छापेमारी जारी है।