भंडरिया: कंजिया पल्ली के सालेटोंगरी में पांच नए उप-याजकों का अभिषेक, धूमधाम से सम्पन्न हुआ समारोह
कंजिया पल्ली के सालेटोंगरी गांव में आयोजित समारोह में डालटनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्कारेनहास एसएफएक्स ने 5 सेमिनरी को उप-याजक के रूप में अभिषेक किया। अभिषिक्त होने वालों में गोठगांव पैरिश के अजीत कुजूर और बीरबल कुजूर, गुमला धर्मप्रांत के रजावल पल्ली के समीर तिग्गा, कंजिया पल्ली के सिकंदर पन्ना और गोठगांव के संजीवन खाखा शामिल हैं