जशपुर: जशपुर कलेक्टर ने कहा, काम में लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, बकायेदारों की दुकानें होंगी सील
जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में हुई समय सीमा बैठक में नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए और लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी। बुधवार की शाम छह बजे जशपुर जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कर और किराया वसूली की स्थिति की समीक्षा करते हुए ।