मंझनपुर: कौशाम्बी जिला जेल में नवरात्र पर 212 बंदियों ने रखा व्रत, हिंदू-मुस्लिम मिलकर कर रहे हैं मां दुर्गा की पूजा
नवरात्र की धूम इस बार कौशाम्बी जिला कारागार के भीतर भी देखने को मिल रही है। जेल की सलाखों के पीछे रह रहे बंदियों ने मां दुर्गा के प्रति आस्था प्रकट करते हुए सामूहिक रूप से व्रत रखा है। इस बार कुल 212 बंदियों ने व्रत शुरू किया है, जिनमें 206 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 201 हिंदू पुरुष, 5 मुस्लिम पुरुष और 6 हिंदू महिलाएं भी श्रद्धा से व्रत रख रहे हैं।