खालवा: धनतेरस पर खालवा बाजार जगमगा उठा
Khalwa, Khandwa | Oct 18, 2025 दीपावली पर्व नज़दीक आते ही खालवा का बाजार पूरी तरह से रौनक से भर गया है। सुबह से लेकर देर शाम तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। मिठाई, सजावटी सामान, दीपक, झालर, इलेक्ट्रॉनिक लाइटे, फटाका बाजार,आटोमोबाल्स कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी चहल-पहल बनी हुई है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री बढ़ी हैं।