टांडा: दिवंगत माफिया खान मुबारक गैंग के सदस्य को हंसवर पुलिस ने असलहे के साथ मुंडेरा के पास से किया गिरफ्तार
हंसवर पुलिस टीम ने मंगलवार को दिवंगत माफिया खान मुबारक के सक्रिय सदस्य इंदल को गिरफ्तार कर लिया। नरायणपुर प्रीतमपुर निवासी इंदल के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित संगीन धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को उसे मुंडेरा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।