मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन चवाडिया रेलवे अंडर ब्रिज के पास कोच्चि गुड़ा जोधपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
चवाडिया रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भराव के चलते फिर हादसा हुआ,अंडर ब्रिज में पानी भराव की वजह से बाइक सवार रेल पटरी पार कर रहा था, अचानक कोच्लीगुडा जोधपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, बिठोड़ा खुर्द गांव निवासी प्रवीण मेघवाल घायल हो गया ,इसी ट्रेन गार्ड द्वारा घायल को उपचार के लिए पाली ले जाया गया सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची।