हरिपुर: देहरा के बढ़हूं में सीटीयू बस और स्कूटी के बीच हुई जोरदार टक्कर, हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक हुए घायल
Haripur, Kangra | Oct 19, 2025 रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक देहरा के अंतर्गत बंढहूं में नेशनल हाईवे पर सीटीयू बस तथा स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया गया।बता दें यह दोनों युवक लंज के रहने वाले हैं और अपने काम से देहरा जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू दी है।