शुजालपुर: एक दर्जन से अधिक स्थानों से निकला मां भगवती का जुलूस, देर रात तक गूंजे जयकारे, उमड़ी भीड़
शुजालपुर क्षेत्र में मां दुर्गा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मां भगवती की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। पूरे क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया और बुधवार सुबह से विभिन्न मंदिरों व झांकियों में धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे। रात करीब 9 बजे से ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर विशाल विसर्जन जुलूस निकाला गया, जो देर रात तक चलता रहा।