मिहोना: गुढ़ा गाँव के पास एक अज्ञात आरोपी ने अधेड़ व्यक्ति के साथ की मारपीट
Mihona, Bhind | Sep 19, 2025 मिहोंना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुढ़ा गांव के पास अधेड़ के साथ एक अज्ञात आरोपी ने मारपीट कर दी।दरअसल शुक्रबार की रोज शाम करीब 4 बजे बिजय नामक अधेड़ अपने ट्यूबेल से लौट कर बापस अपने घर बाइक पर सबार होकर जा रहा था तभी उसे एक अज्ञात आरोपी ने रोका और बिजय नामक अधेड़ के साथ मारपीट कर दी।मारपीट की घटना के बाद बिजय नामक अधेड़ ने घटना की पुलिस से शिकायत कर दी