अमृतपुर: प्राथमिक विद्यालय दारापुर में प्रशिक्षु आईएस अधिकारियों ने विद्यालय जाकर आंगनवाड़ी व स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता परखी
प्रा वि दारापुर में प्रशिक्षुआईएस अधिकारियों ने विद्यालय में जाकर आंगनबाड़ी व स्कूली बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता परखी प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र आंगनबाड़ी सेविका नीलम आदि मौके पर रही जहां पर सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह मौके पर रहे उन्होंने जानकारी दी की नन्हे-बड़े बच्चों को दाल दरियाशासन द्वारा भेजे गए खिलौने भी दिए जाते हैं खेलने के लिए विद्यालय में शिक्षा