इकौना: विपश्यना ध्यान केंद्र कटरा में कुत्ते को बचाने के चक्कर में खाई में गिरा बाइक सवार, CHC इकौना से बहराइच हुआ रेफर
कटरा क्षेत्र में कुत्ते को बचाने के चलते एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर घायल हो गया, जिसे सीएचसी इकौना एंबुलेंस से पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच रेफर किया गया है। घायल कोका कोला कंपनी में कार्यरत है जो बलरामपुर से इकौना घर लौट रहे थे,हादसा शुक्रवार रात्रि हुआ समय की जानकारी नहीं है, हादसे की जानकारी मीडिया मे आज हुई है।