महू: लापरवाह बस संचालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रहे, वीडियो वायरल
महू यातायात पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों की चेकिंग की जा रही है लेकिन बस चालक लगातार लापरवाही करते नजर आते हैं ऐसा ही नजर महू के हरी फटक चौराहे पर बुधवार 4:00 बजे देखने को मिला जहां बस चालक कई छात्र-छात्राओं को बस में जगह नहीं होने के बावजूद उन्हें बैठ रहे थे लेकिन पुलिस इस और ध्यान नहीं दे रही है पहले यातायात पुलिस ने क्षमता से अधि