बजहा बाजार टोला भरथापुर निवासी आशीष ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी 30 नवंबर को CHC बर्डपुर डिलीवरी के लिए लेकर जहां डॉक्टर ने कहा कि अभी समय नहीं हुआ है। इसकेबाद श्री साइन फार्मा क्लीनिक में डिलीवरी हुआ जहां डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गई इस मामले में जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच की आदेश दिए हैं