गढ़ी: औदीच्य ब्राह्मण समाज की खेलकूद प्रतियोगिताएं 27 और 28 दिसंबर को पालोदा में होंगी, बैठक में लिया गया निर्णय
श्री सहस्र औदीच्य ब्राह्मण समाज की 41वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारीयो और पालोदा के समाजजनों की संयुक्त रूप से पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन रविवार दोपहर 12 बजे पालोदा गांव के नोहरा प्रांगण में किया गया। आयोजन की दिनांक 27 व 28 दिसंबर 2025 तय की गई। उक्त जानकारी समाज के युवा यश व्यास ने दी।