विकास क्षेत्र कुंडा के पनाह नगर दक्षिण रहवई स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे अर्धवार्षिक परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। विद्यालय में पंजीकृत 76 बच्चों में से 73 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। प्रधानाध्यापक सुनील दत्त विश्वकर्मा की देखरेख में सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रहीं। उन्होंने बताया कि नियमित शिक्षण के कारण में उत्साह है।