बसिया: बसिया व बिशुनपुर में दीपावली की सुबह दरिद्र खेदने की परंपरा का किया गया पालन
Basia, Gumla | Oct 21, 2025 गुमला बसिया व बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दीपावली के दूसरे दिन सुबह करीब 6:00 बजे क्षेत्र के बच्चों के द्वारा अपने-अपने घरों से टिन बजाते हुए मोहल्ला का भ्रमण कर दरिद्रता खेदने के सैकड़ो वर्षों से चलती आ रही परंपरा को आज भी जीवित रखा है और इसके तहत सभी बच्चे एकजुट देखे।वंही इसे कई जगह पर भोसड़ी खेदने की परंपरा के नाम पर पुराने सुप-दौरा की आहुति दी।