मंझनपुर: दीपों की रोशनी से जगमगाई मंगरोहनी बस्ती, जिलाधिकारी ने मिठाई व फल बांटकर बस्तीवासियों के साथ मनाई दीपावली
कौशाम्बी में दीपावली का पर्व सिर्फ घरों को रोशन करने का नहीं, बल्कि दिलों को जगमगाने का भी होता है — इस बात को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने रविवार को शाम 7 बजे अपने कार्य से साकार कर दिखाया। दीपों की जगमगाहट के बीच जब वे मलिन बस्ती, मंगरोहनी पहुँचे, तो वहां के लोगों के चेहरों पर खुशी की चमक दीपों से कम नहीं थी।