बुरहानपुर जिले के ग्राम इच्छापुर में मकर संक्रांति के दिन चाइना मांझा एक बार फिर हादसे का कारण बना। पतंग उड़ाने के दौरान पतंग थ्री फेस बिजली लाइन में फंस गई। जैसे ही उसे खींचा गया, चाइना मांझे की धार से थ्री फेस मेन लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई। तार गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और इसके दो टुकड़े हो गए। उसी समय वहां से गुजर रहा बाइक सवार बाइक छोड़कर भागा।