बोलबा: बोलबा के बेहरीनबासा में विधायक द्वारा हाथी प्रभावित लोगों के बीच टॉर्च का वितरण
Bolba, Simdega | Sep 24, 2025 बोलबा के बेहरीनबासा में जंगली हाथियों के आतंक से लोग परेशान है इधर बुधवार को 12:00 बजे कोलेबिरा विधायक के द्वारा प्रभावित लोगों के बीच टॉर्च पटाखे देकर मदद की। उन्होंने कहा कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से लोग परेशान है, उन्होंने वन विभाग को क्षेत्र में हाथियों को खरीदने के लिए निर्देश दिया ताकि लोगों को परेशानी उत्पन्न ना हो सके।