दारू पुलिस को शुक्रवार को नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। दारू थाना पुलिस ने सिवाने नदी पुल के पास छापेमारी कर एक सफेद रंग की डस्टर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद और दारू थाना प्रभारी मो. इकबाल हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।