बबेरू: औगासी रोड नो एंट्री के पास बाइक सवार चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चाचा की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल
Baberu, Banda | Nov 4, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औगासी रोड नो एंट्री के पास सोमवार की रात्रि बाइक सवार चाचा भतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे चाचा की मौत हो गई है वही भतीजे का पैर फैक्चर होने पर प्राथमिक उपचार करने के जिला अस्पताल रिफर कर दिया वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनों बाइक सवार बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव के बताए गए है।