ओसियां: ओसियां में चल रहे दो दिवसीय मारवाड़ समारोह का समापन हुआ
Osian, Jodhpur | Oct 8, 2025 शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में ओसियां के मखमली रेतीले धोरे मारवाड़ की लोक संस्कृति और कला की रोशनी से जगमग उठे। मंगलवार रात पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मारवाड़ समारोह का समापन भव्य सांस्कृतिक संध्या और आतिशबाजी के साथ हुआ।