भीकनगांव: एसआईआर कार्य में भाजपा द्वारा नियुक्त बीएलए-2 भी बीएलओ का सहयोग कर रहे हैं
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे विधानसभाओं में घूमकर निर्देशित कर रही है। इसी कड़ी में क्षेत्र के ग्राम इगरिया, मोरवा, देवीत खुर्द, जामली, तिनस्या, आभापुरी व झिरन्या मंडल के बूथों का दौरा किया। ब्राह्मणे ने बताया प्रयास है कि सभी बूथों के शत प्रतिशत गणना पत्रक जमा हो और कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम छूटे नहीं। जानकारी शनिवार शाम 4 बजे की है