सिरौली गौसपुर: कस्बा इंचौली गांव के युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, टिकैत नगर पुलिस मौके पर पहुंची
कस्बा इंचौली गांव के निवासी नवमीलाल लोधी ने बताया हमारा पुत्र शिवम मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था कस्बा इंचौली के पास एक विद्युत पोल से टकरा गया शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया 108 एंबुलेंस से सीएचसी टिकैत नगर उपचार के लिए भेजा गया डॉक्टरों ने जांच कर शिवम को मृत्यु घोषित कर दिया आज दिन शनिवार समय लगभग 3:00 बजे टिकैतनगर पुलिस जांच में जुटी है