बैरसिया: त्योहारों की सुरक्षा को देखते हुए भोपाल देहात पुलिस ने थाना ईटखेड़ी व बैरसिया में मॉक ड्रिल की
Berasia, Bhopal | Sep 21, 2025 त्यौहारों की सुरक्षा दृष्टिगत देखते हुए भोपाल देहात पुलिस द्वारा थाना ईटखेड़ी व थाना बैरसिया में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी व बल प्रयोग की परिकल्पना पर आधारित इस अभ्यास में भीड़ नियंत्रण की कार्यवाही की गई।