कटनी नगर: जंगली जानवरों से गांव में दहशत, बच्चे नहीं जा रहे स्कूल, ग्रामीणों ने विश्रामबाबा स्थित कलेक्टर ऑफिस में की शिकायत
कटनी के ढीमरखेड़ा के शाहडार क्षेत्र के घने जंगलों से सटे ग्राम खरहटा में इन दिनों डर का साया पसरा हुआ है। जंगली जानवरों की लगातार आवाजाही ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। हालात ऐसे बन गए हैं कि भय के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।ग्रमीणों ने सोमवार दोपहर 12 बजे विश्रमबाबा स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुँच शिकायत