झांसी: मिशन कंपाउंड के इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी आग, आतिशबाजी के बीच जले टीवी-फ्रिज, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
Jhansi, Jhansi | Oct 21, 2025 झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे भीषण आग लग गई। दीपावली में आतिशबाजी के बीच किसी को इस बात की भनक तक नहीं हुई कि गोदाम में आग लग चुकी है। जब लपटें उठने लगींयू तो आग दिखाई दी। घटना सीपरी बाजार के मिशन कंपाउंड का है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।