रामनगर: महादेवा गांव से तीन बकरियों की चोरी करने वाले कार सवारों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस कर रही जांच
रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा गांव से 5 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1:00 बजे सड़क के किनारे घास चर रहे तीन बकरों को कार संख्या यूपी 32 बी यू 1304 से चोरी किया गया था। बकरा के मालिक के द्वारा कर सवारों को दौड़ाया गया था। उसका वीडियो भी वायरल है। रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके पुलिस आज बृहस्पतिवार की दोपहर 2:00 बजे मामले की जांच कर रही।